नकुड़। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वावधान में आयोजित शिविर में वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने व्यापारियों को जीएसटी के बारे में विभिन्न जानकारी दी। मंगलवार को नगर के श्री रामलीला भवन में आयोजित शिविर में वाणिच्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर अभिषेक कुमार मिश्र ने बताया कि यूपी में जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों को 10 लाख की व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है। कहा कि जीएसटी पंजीकरण व्यापारी सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने जीएसटी में पंजीकरण के लाभ भी व्यापारियों को बताए। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष सुभाष सिंघल व जिला उपाध्यक्ष मनोज गोयल ने जीएसटी के दायरे में आने वाले व्यापारियों से शीघ्र पंजीकरण कराने की अपील की। नगर अध्यक्ष सतीश सिंघल, महामंत्री पंकज जैन, राजेश जैन राजू, सोहित मित्तल, धारा सिंह कश्यप मौजूद थे।
जीएसटी के बारे में व्यापारियों को दी जानकारी