C3 रियलमी फोन्स से क्यों अलग है

हर वह प्राइस पॉइंट जहां शाओमी है, वहां रियलमी भी अपना स्मार्टफोन उतारकर मुकाबला कर रही है। हाल में लॉन्च हुआ 'रियलमी C3' कहने को तो 'रियलमी C2' का अगला पार्ट है, लेकिन यह मुकाबला करता है 'रेडमी 8' से। इस कंपटीशन में यूजर्स को कितना फायदा हो रहा है, हमने रिव्यू किया 'रियलमी C3' को।




रेडमी 8 की तरह ही रियलमी C3 भी लुक से लुभाता है। सन राइज डिजाइन और मैट फिनिश इस प्लास्टिक बॉडी वाले फोन को प्रीमियम दिखाती है। 6.52 इंच का वॉटरड्रॉप नॉचवाला एचडी प्लस डिस्प्ले उनके लिए है, जिनका वक्त विडियोज देखने में ज्यादा गुजर रहा है। हालांकि चिन थोड़ी बड़ी है और फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर का नहीं होना अखरता है।  रियलमी C3 बाकी रियलमी फोन्स से अलग है, क्योंकि इसमें लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 और रियलमी का यूआई (यूजर इंटरफेस) दिया गया है। अब तक कंपनी कलर ओएस इस्तेमाल कर रही थी, जो ओपो फोन्स में यूज होता है। नया यूआई लगभग कलर ओएस 7 जैसा, इस्तेमाल में आसान और स्टॉक एंड्रॉयड के करीब है। हीलियो जी70 प्रोसेसर से लैस C3 के 4+64 जीबी वैरिएंट को इस्तेमाल करते हुए हमें स्मूद मल्टीटास्किंग मिली। परफॉर्मेंस के मामले में यह 15 हजार की कीमत वाले कई फोन्स से मुकाबला करता और उनके बराबर रिजल्ट देता दिखा। हम गेम्स भी खेल पाए, हालांकि हाई सेटिंग्स में फ्रेम कई बार ड्रॉप हुए। फोन की बड़ी ताकत है, 5 हजार एमएएच की बैटरी। यह डेढ़ दिन चल जाती है। टाइप-सी पोर्ट नहीं है, ना ही फास्ट चार्जिंग। कैमरा के लेवल पर फोन एवरेज है। रियर में 12+2 एमपी के लेंस बेसिक फीचर्स के साथ आते हैं। दिन में तो यह ठीकठाक फोटोज ले लेते हैं, पर लो लाइट में जवाब दे देते हैं। 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी ओके ही है। 

कितना दमदार : बजट कैटिगरी और 7,999 में 'रियलमी C3' सभी फीचर्स समेटे हुए है। बड़ा डिस्प्ले, प्रोसेसर और बैटरी परफॉर्मेंस कमाल है। कुछ कम रहा गया, तो वह कैमरा।
बाकी रियलमी फोन्स से क्यों अलग है 'C3'