गाजियाबाद। डीएलएफ कॉलोनी के बी-1 ब्लॉक में 2 मंजिला अपार्टमेंट के एक फ्लैट में सोमवार दोपहर जोरदार धमाका हुआ। इससे 3 फ्लैटों की दीवार ढह गई और छतों में दरारें आ गईं। हादसे में महिला और पड़ोस में रहने वाले 2 बच्चे घायल हुए हैं। महिला को पहले जीटीबी फिर सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। साहिबाबाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने बताया कि फ्लैट में लगा एसी बाहर गिरा मिला है।
इस अपार्टमेंट में कुल 12 फ्लैट हैं। दूसरी मंजिल के फ्लैट नंबर एस-2 में मुकेश रहते हैं। वह गुड़गांव में गारमेंट कंपनी में मैनेजर हैं। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उनके फ्लैट में जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। पड़ोस में रहने वाले गजपाल और डॉ़ शीरेंद्र गोयल के फ्लैट को भी काफी नुकसान हुआ। धमाके की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोग डर गए। कुछ लोग फ्लैट पर पहुंचे तो चारों तरफ धुआं भरा था और मुकेश की पत्नी मोनी झुलसी हालत में जमीन पर पड़ी थीं। लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त गजपाल की पत्नी शांति डेढ़ साल के बच्चे दक्ष के साथ बालकनी में बैठी थीं। वह बाल-बाल बच गईं लेकिन डॉ़ गोयल के बच्चे 5 साल का शिवा और 10 साल के शिव्या को चोट आई हैं। धमाका इतना जोरदार था कि तीनों फ्लैटों के पार्टिशन की दीवार टूट गई। मुकेश के फ्लैट का मेन गेट भी टूट गया। अंदर के कमरे में आग लगने से सारा सामान जल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि फ्लैट में बेडरूम के अंदर बालकनी की तरफ विंडो पर एसी लगा हुआ था। धमाके के बाद वह यूनिट समेत 50 मीटर दूर जाकर गिरा। उसी जगह मौजूद सिक्यॉरिटी गार्ड शीशराम बच गए।
गाज़ियाबाद के DLF कॉलोनी में हुई घटना एसी में धमाके से 3 फ्लैटों की दीवारें गिरी, 3 घायल