कुत्तों ने हिरण को घेरकर घायल करा , ग्रामीणों ने हिरण को बचाकर विभाग की टीम के सुपुर्द किया

ऋषिकेश: राजाजी टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क की गौहरी रेंज से एक हिरण निकल कर कुनाऊ गांव की आबादी में घुस गया। यहां कुत्तों ने हिरण को घेरकर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने हिरण को बचाकर विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया। गौहरी रेंज के अंतर्गत कुनाऊ गांव जंगल से सटा है। मंगलवार की सुबह करीब 7:00 बजे एक हिरण जंगल से भटक कर आबादी की ओर आ गया। गांव में घूमने वाले कुत्तों ने इस हिरण को घेर लिया।


जमीन पर गिरा हिरण बचाव के लिए संघर्ष कर रहा था। इस बीच स्थानीय ग्रामीण सुभाष असवाल सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे, वहां से कुत्तों को खदेड़ा। सूचना पाकर विभाग के वन दारोगा अनिल कुमार वहां पहुंचे। विभाग की टीम ने इस हिरण को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।