हार्दिक, शिखर धवन और भुवनेश्वर एक साथ करेंगे टीम में वापसी

 


मुंबई।  पिछले पांच महीने से क्रिकेट से दूर चल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या फिट होकर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं। वह सोमवार से नवी मुंबई में शुरू हुए डीवाय पाटील टी20 कप में रिलायंस-1 टीम की ओर से खेलेंगे। इस टीम में टीम इंडिया के दो अन्य सितारे ओपनर शिखर धवन और फास्ट बोलर भुवनेश्वर कुमार भी शामिल हैं। भुवनेश्वर को स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवानी पड़ी थी जबकि शिखर धवन को पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के दौरान कंधे में चोट लगी थी। इसी वजह से वह न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जा सके। डीवाय पाटील टी20 कप के जरिए इन तीनों क्रिकेटर अपनी मैच फिटनेस का आकलन करेंगे। इस साल अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और इन तीनों खिलाड़ियों की टीम में दावेदारी बनती है।


पांच महीने बाद लौटेंगे : हार्दिक ने अपना पिछला इंटरनैशनल मैच सितंबर, 2019 को बेंगलुरु में खेला था जो टी20 मैच था। इसके बाद हार्दिक ने कमर में तकलीफ की शिकायत की थी।